America में PM Modi ने Kashmiri Pandit,Sikh,Bohra समाज के लोगों से की Meeting | वनइंडिया हिंदी

2019-09-22 118

In Houston PM Modi met members of the Sikh community who handed him a memorandum. PM Modi also met a delegation of Kashmiri Pandits, who voiced support for the “steps being taken” in India.

अमेरिकी दौरे पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी का भारतीय समुदाय के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। हाउडी मोदी कार्यक्रम से पहले सिख समुदाय, कश्मीरी पंडितों और बोहरा समाज के लोगों ने पीएम मोदी से मुलाकात की। सिख समुदाय ने एक तरफ कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर पीएम की तारीफ की तो दूसरी तरफ करतारपुर कॉरिडोर के लिए उन्हें शुक्रिया कहा।